#हरियाणा प्रदेश की चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों के लिए एक नई किस्म को विकसित किया गया है। इस किस्म में प्रथम रोड मोजेक पत्ता जोड़ी जैसे बीमारियों के प्रतिरोधी किस्म है और इस किस्म को लगाने के बाद 63 से 70 दिन में कटाई के लिए भी तैयार हो जाएगा।
🌿New variety of #moong MH #1142: चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को मूंग की फसल में रोग से बचाव को बढ़ाने के लिए नई किस्म एमएच 1142 साभार Facebook
को तैयार किया गया है। बता दें कि वैज्ञानिकों के द्वारा तैयार की गई इस किस्म को उत्तरी भारत के अलग-अलग स्थान पर बुवाई की जा सकती है और इसमें प्रति हेक्टेयर 20 क्विंटल का उत्पादन लिया जा सकता है।
🌿मूंग किस्म एमएच 1142 के बारे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस किस्म में पत्ता मरोड़, पीला मौजेक, और पत्ता झूरी जैसे विषाणु रोग के आलावा इस किस्म में सफेद चुर्णी जैसे फफूंद रोगों की प्रतिरोधी क्षमता भी है। जिसके चलते किसानों को अपनी फसल में अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा।
इस किस्म का बीज Hau, HISAR के खरीफ मेले मे उपलब्ध होगा।
#csshau #hisar #moong #मूग #mh1142
0 comments:
Post a Comment
vigyan kee samachaar ke liye dekhe